पाकिस्तान (Pakistan) में ट्विटर (Twitter) , फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (YouTube), वॉट्सऐप (WhatsApp), टिकटॉक (Tiktok) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स (Social Media Platform) को बैन कर दिया गया है. इन सोशल मीडिया ऐप्स पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोक लगा दी गई है. शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने PTA को दिशानिर्देश देते हुए इन सभी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है.
बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं, गुरुवार को ही इमरान सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक-पाकिस्तान (TLP) पर आतंकवाद कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया है जिससे हालात और बिगड़ गए हैं, हालात पर काबू पाने के लिए इमरान सरकार ने इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है. सोशल मीडिया बैन से पहले पाकिस्तानी TV चैनल्स से तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के प्रोटेस्ट की कवरेज को भी बैन कर दिया गया है.