महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम फिर से बेकाबू हो रहा है. मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड 17,864 नए केस दर्ज किए और 87 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के नए मामलों का ये आंकड़ा इस साल सबसे ज्यादा है. चिंता की बात ये भी है कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 38 हजार 813 हो गई है. राज्य की राजधानी मुंबई में भी हालात हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ते जा रहे हैं. यहां मंगलवार को रिकॉर्ड 1,922 नए कोरोना केस आए. परेशानी की बात ये भी है कि दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती धारावी में भी 24 घंटे में 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. हालात को देखते हुए BMC ने सभी शिक्षकों, स्कूल स्टॉफ को घर से काम करने का निर्देश जारी किया है. BMC ने शहर में ऐसी 246 बिल्डिंगों को सील किया गया है, जहां 5 से ज्यादा मामले हैं.