Mysore Gang-Rape: कर्नाटक के मैसुरु में एक मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप(Gangrape News) का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. छात्रा के साथी को भी बदमाशों ने बुरी तरह पीटा है. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने बताया है कि 6 लोगों ने मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप किया है. दरअसल ये बदमाश एक गैंग के सदस्य हैं जो लोगों से छीना झपटी करता है.
वारदात मंगलवार की है जब मेडिकल छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक पर चामुंडी हिल्स जा रही थी. लुटेरों के गैंग ने छात्रा और उसके दोस्त को शहर के बाहरी इलाके ललिताद्रीपुरा में घेर लिया और पहले उनसे पैसे मांगे. पैसे देने से इनकार करने पर बदमाशों ने दोनों को पीटा खासकर लड़के को काफी बुरी तरह से पीटा गया और फिर लड़की को थोड़ी दूर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. मैसुरु के पुलिस आयुक्त डॉ. चंद्रगुप्त ने घटनास्थल का दौरा किया है और बताया है कि जांच के लिए कई टीम गठित की गई है. हालांकि अबतक इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कर्नाटक के सीएम बसवराज ने बताया कि उन्होंने डीजीपी से मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
यह भी पढ़ें: Editorji Exclusive: बंगाल में ट्रांसफर का विरोध कर रही महिला टीचर्स ने खाया ज़हर, दो की हालत गंभीर