Freida Pinto baby bump: 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ( Slumdog Millionaire) फेम एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के कारण छाई हुई हैं. फ्रीडा pregnant हैं और हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर बिकिनी में बेबी बंप के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया है.
इन फोटोज में आप फ्रीडा को अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय करते हुए देख सकते हैं. बता दें कि फ्रीडा पिंटो अपने मंगेतर कोरी ट्रान (Cory Tran) के साथ अपने पहले बच्चे को एक्स्पेक्ट कर रही हैं. कोरी ट्रान लॉस एंजेलिस यानी हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फोटोग्राफर हैं. अब ट्रान की फोटोग्राफी का जलवा उनकी गर्लफ्रेंड फ्रीडा पिंटो की तस्वीरों में नजर आ रहा है.
फ्रीडा को अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है, वो वाइट मोनोकिनी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में फ्रीडा बार्टन स्प्रिंग्स पूल में आराम करती दिख रही हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'वाह! मेरे पास ये कितना बेहतर साल रहा है और सीखने में काफी प्रोग्रेस हुई! मैं peace, grace, gratitude और open mind के साथ इस जीवन के नए एपिसोड में जाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मेरा दिल इस नए जीवन के लिए प्यार और उम्मीदों के साथ धड़कता है. मुझे प्यार, support और Birthday Wishes देने के लिए धन्यवाद.'