सेलिब्रिटी किड्स में एक और जह्नावी सामने आई हैं. ये वाली कपूर नहीं बल्कि मेहता हैं. दरअसल, उनकी लेटेस्ट तस्वीर सिनेमा से नहीं बल्कि IPL ऑक्शन से आई है. ये तस्वीर उनकी मम्मी जूही चावला ने ट्वीट की है. अपने दौर में करोड़ों दिलों की धड़कन रहीं जूही की इस तस्वीर में शाहरुख ख़ान के बड़े बेटे आर्यन भी नज़र आ रहे हैं. ट्वीट में जूही ने लिखा कि वो ऑक्शन टेबल पर KKR के दोनों बच्चों आर्यन और जह्नावी को देखकर काफी ख़ुश हैं.