FIR दर्ज होने के बाद सलमान खान के भाई और भतीजा होटल में क्वारंटीन हुए. सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान के अलावा सोहेल के बेटे निर्वाण बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल में मैंडेटरी क्वारंटीन के लिए पहुंचे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि तीनों को कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं. बता दें कि कोविड नियमों के उल्लंघन की वजह से इनके ऊपर सोमवार को एक FIR दर्ज की गई. तीनों ही दुबई से लौटे थे और होटल में क्वारंटीन होने की बात कह कर घर चले गए. इसलिए BMC ने कोविड नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज करवा दिया जिसके बाद ये लोग होटल आए.