Solar Eclips: सूर्य पर शनिवार को साल का आखिरी ग्रहण लगा. भारतीय समय के मुताबिक ये ग्रहण सुबह तकरीबन 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर साढ़े 12 बजे सूर्य का ज्यादातर हिस्सा चंद्रमा के पीछे छुप गया. 1 बजे के बाद सूर्य पूरी तरह चंद्रमा से ढका हुआ था. पूर्ण सूर्य ग्रहण का ये दृश्य सिर्फ अंटार्कटिका में दिखा.
इसके अलावा नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण जॉर्जिया, चिली, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आंशिक सूर्यग्रहण देखा गया. हालांकि भारत में ये सूर्य ग्रहण नहीं दिखा इसलिए देशभर में इसका धार्मिक महत्व नहीं था.
ये भी पढ़ें| जरा सुनिए किसान नेता Rakesh Tikait का ये बयान और समझिए इसके मायने