दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन कभी अपने जमाने में एक हफ्ते में ही 20 मिलियन डॉलर कमा लेते थे, लेकिन अब उनकी कैलिफॉर्निया स्थित नैवरलैंड रैंच सिर्फ 22 मिलियन डॉलर यानी करीब 161 करोड़ रुपये में बिकी है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत पॉप स्टार की इस संपत्ति को उद्योगपति और माइकल जैक्सन के सहयोगी रहे रॉन बर्कले ने खरीदा है. बर्केल के प्रवक्ता ने गुरुवार को ई-मेल के जरिये इस की जानकारी दी. इस संपत्ति को ‘लैंड बैंकिंग’ योजना के तहत खरीदा गया है. बता दें कि साल 2016 में संपत्ति की कीमत दस करोड़ अमेरिकी डॉलर मांगी गई थी. अगले साल इसे कम करके 6 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया था. लेकिन इसकी बिक्री केवल 2 करोड़ 20 लाख डॉलर में हुई है.