बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल XL' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दी गई है. डबल एक्सएल में डबल फन, डबल मैजिक और डबल साइज के साथ, पहली बार हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.
वीडियो में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा ओवरवेट महिलाओं के किरदार में नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही एक्ट्रेसेज ने इस फिल्म के लिए वेट भी बढ़ाया है.
इस फर्स्ट लुक वीडियो में दोनों अपने करियर का शुरुआती दौर याद करते है और फैट शेमिंग के मुद्दे को उठती है. वीडियो में बताया गया है कि किस तरह हमारे यहां फैट शेम करने को गर्व की बात समझा जाता है.
ये भी देखें - Kareena Kapoor के बाद अब Maheep Kapoor और Seema Khan भी हुईं कोरोना का शिकार
फिल्म में हुमा कुरैशी ने मेरठ की राजश्री त्रिवेदी मेरठ का रोल प्ले किया है और सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली की सायरा खन्ना का रोल किया है. फिल्म का कॉन्सेप्ट वाकई में इंस्पायरिंग हैं. फिल्म 2022 में रिलीज़ के लिए रेडी है. फिल्म में Sonakshi Sinha, Huma Qureshi के साथ Zaheer Iqbal और Mahat Raghavendra भी लीड रोल में