बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ट्री प्लानटेशन (Tree Plantation) को बढ़ावा दिया. जिसके लिए उन्होनें जुहू में अपने बंगले 'रामायण' के करीब सड़क पर गिरे दो पेड़ों की जगह पर पौधारोपण किया. इस दौरान सोनाक्षी के साथ उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मम्मी पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं.
यह इलाका मुम्बई का वेस्ट इलाका है जहां पर ताऊते तूफान से सैंकड़ों पेड गिर गए थे. ऐसे में BMC के वेस्ट वॉर्ड से उखड़े पेड़ों की जगह पर नये पेड़ों को लगाये जाने का अभियान शुरू किया गया है. जिसमें आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक शामिल हो रहे हैं.