लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की मदद को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जिस तरह से आगे आए उससे उनकी छवि पूरी तरह से बदल गई. इसी को लेकर उनका कहना है कि फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों में उन्हें हीरो का रोल ऑफर कर रहे हैं. ये बात उन्होंने बीते शुक्रवार को ‘वी द वुमेन’ के एक ऑनलाइन सेशन के दौरान ख़ुद बताई. सोनू 2010 में आई सलमान की फ़िल्म दबंग में निभाए गए विलेन के किरदार से लाइमलाइट में आए थे. उन्हें उम्मीद है कि हीरो के किरदार से उन्हें एक नई शुरुआत का मौका मिलेगा.