बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. आलम ये है कि लोग उन्हें मसीहा कहने लगे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में सोनू सूद के पोस्टर पर दूध चढ़ाया जा रहा है.
ये वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्ती का है जहां के स्थाई लोग सोनू सूद के पोस्टर को भगवान की तरह पूज रहे हैं और दूध चढ़ा रहे हैं. सोनू सूद का ये वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए एक्टर ने लिखा 'यह उनके लिए सम्मान जनक है.' ऐसा करके फैंस कोविड काल में पीड़ितों की मदद करने के लिए एक्टर का आभार जता रहे हैं.