बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों श्रीनगर में हैं. यहां से सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में वो एक फेरीवाले के ठेले पर पहुंचकर उसके जूते और चप्पलों को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनू शहर की बटमालू के बाजार में पहुंचे और शमीम खान से बातचीत करने लगे. दशकों से यहां जूते बेच रहे शमीम से सूद ने कुछ डिस्काउंट देने को कहा. इसके बाद ऐक्टर ने फैंस से अपील की कि वे खान के ठेले पर आएं.
वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सूद ने लिखा, 'हमारा चप्पल शोरूम, मेरे नाम पर 20% की छूट' बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीति' की शूटिंग के लिए जम्मू कश्मीर में हैं.
ये भी पढ़ें : Pornography Case: राज कुंद्रा केस में शर्लिन चोपड़ा से आठ घंटे पूछताछ, बोलीं मैंने सब कुछ बता दिया