एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की कपंनी और NGO के दफ्तरों पर पड़े इनकम टैक्स के छापों के बाद पहली बार उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. सोनू सूद ने एक मैसेज शेयर किया है जिसके शीर्षक में लिखा है- आपको हर बार अपनी तरफ से सच्चाई बयान करने की जरूरत नहीं है, समय ये कर देगा.
सोनू के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी रिप्लाई किया है. अरविंद ने सोनू के ट्वीट रीट्वीट कर लिखा है- सोनू जी आपको और ताकत मिले, आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं.
वहीं दूसरे ट्वीट में सोनू ने लिखा- मैं अपनी क्षमता के मुताबिक भारत के लोगों की भलाई के लिए काम करने का संकल्प ले चुका हूं. मैं इंतजार कर रहा हूं कि मेरे फाउंडेशन में जमा पैसों की आखिरी किश्त से किसी भी तरह जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकूं. कर भला, हो भला, अंत भले का भला. मेरा सफ़र जारी रहेगा….जय हिंद.'
Sonu Sood के घर पहुंची Income Tax की टीम, उनसे जुड़े 5 और जगहों का भी किया 'सर्वे': सूत्र