समाजसेवा का दूसरा नाम बन चुके सोनू सूद ने एक बड़ा संदेश दिया है. ये संदेश उन्होंने महाशिवरात्रि के मौके पर दिया है. एक ट्वीट करके उन्होंने लिखा- 'शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.' बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मसीहा बनकर उभरे सूद ने एक और संदेश देते हुए कहा- 'मदद की सीमाएं बांधोगे, तो नेकी का बांध कैसे लांघोगे.' इसके पहले सोनू सूद ने झारखंड से आने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक की भी मदद की. कोनिका ने अपने मेडल्स के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही. उन्होंने सोनू से मदद में एक राइफल मांगी. जवाब आया, 'मैं आपको राइफल दिला दूंगा. आप देश को मेडल दिला देना.'