बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों कश्मीर में हैं जहां से वो आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.कभी वो श्रीनगर के फुटपाथ पर चप्पल बेचते नजर आते हैं, तो कभी वो साइकल चलाते नजर आते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसमें वो झाड़ू लगाने की नई टेक्नीक सिखाते नजर आ रहे हैं.
सूद ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो झाड़ू लगाने वाले कर्मचारियों को कहते हैं कि, जिस तरह आप लोग झाड़ू लगाते हैं उसमें बहुत टाइम लग जाता है. इस तरह से झाड़ू लगा के देखिए जल्दी काम होगा. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Once an Engineer always an Engineer. Learning new lessons'. फैन्स को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर अपलोड होने के कुछ ही घंटों में 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: शमिता-राकेश के बाद निशांत-मुस्कान पर भी गिरी नॉमिनेशन की गाज