रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो सोनू सूद पर चौतरफा प्यार और सम्मान की बारिश हो रही है. ख़बर है कि अब नॉर्वे बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में सोनू सूद को सम्मानित किया जाएगा. यहां उन्हें Humanitarian 2020 का सम्मान मिलेगा. जिस इवेंट में उन्हें सम्मानित किया जाना है वो 30 दिसंबर को वर्चुअली होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेस्टिवल के डायरेक्टर नसरुल्ला कुरैशी ने सोनू सूद की खूब तारीफें की हैं. वैसे सोनू इंसानी तारीफों से उठकर भगवान तक बन गए हैं. लोगों के दिल में उनके लिए ऐसा सम्मान है कि तेलंगाना के सिद्दिपेट में उनका एक मंदिर तक बनवा दिया गया है.