दशकों से पब्लिक के बीच लोकप्रिय सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures ) और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) का विलय होने जा रहा है. इसकी घोषणा बुधवार को जी एंटरटेनमेंट इंटर पाइजेज की ओर से की गई है. खास बात ये है कि सोनी विलय के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपये निवेश करेगी.
हालांकि दोनों कंपनियों के विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO तौर पर पुनीत गोयनका बने रहेंगे. वहीं दोनों कंपनियों के बीच हिस्सेदारी को लेकर भी बात तय हो गई है. इसके मुताबिक विलय के बाद जी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसद और सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसद हिस्सेदारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Tata Motors: कमर्शियल व्हीकल 1 तारीख से होंगे महंगे, 2 फीसदी तक बढ़ोतरी