Sooryavanshi Box Office Day 3: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाढ़ती चली जा रही है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की ये चौथी फिल्म है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. महज 3 दिन में फिल्म की ओवरऑल कमाई 77 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. फिल्म ओवरसीज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है तीन दिनों में सूर्यवंशी ने ओवरसीज में 24.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ये भी देखें:Padma Awards 2020: कंगना रनौत और अदनान सामी को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, करण और एकता को भी दिया जाएगा सम्मान
‘सूर्यवंशी’ पहले मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था. इसके बाद कई बार फिल्म की रिलीज डेट आई लेकिन हर बार पैनडेमिक की वजह से इसे आगे बढ़ाना पड़ा. बड़े बजट की इस फिल्म को रोहित शेट्टी सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते थे. आखिरकार 19 महीने के लंबे इंतजार के बाद जब ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर आई तो उनका ये इंतजार भी सफल होता दिख रहा है.