बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का 'आइला रे आइला' (Aila Re Aillaa) गाने का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. टीजर को अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गाने के टीजर में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह साथ नजर आ रहे हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाना 21 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म का दूसरा गाना 24 अक्टूबर को लॉन्च होगा.
वही, फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से फिल्म को बिना किसी सिंगल कट के U/A सर्टिफिकेट मिल गया है. इस फिल्म की लंबाई 145 मिनट है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ये फिल्म पांच नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ ने फिल्म का प्रोमशन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty और राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस, आरोपो को बताया निराधार