बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में अक्षय एटीएस चीफ की भूमिका निभा रहे हैं. वही अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) लीड रोल में है.
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और रवीना टंडन का सुपर हिट सोंग टिप-टिप बरसा पानी का रीमेक भी है. ये गाना अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘मोहरा’ का ही रीमेक है. ओरिजिनल सोंग में जहा रवीना टंडन थी वही रीमेक में कैटरीना कैफ है. Youtube पर आज ये गाना रिलीज़ हो गया है. गाने ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है.
इस गाने को लेकर फैंस पहले से काफी एक्साइटेंड थे.
ये भी देखें - Sooryavanshi का पहला गाना रिलीज़, पुलिस की वर्दी में अक्षय, अजय और रणवीर का धमाकेदार डांस
बता दें अक्षय कुमार और कैटरीना की ‘सूर्यवंशी’ ने पहली दिन शानदार ओपनिंग की.
पहले दिन के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक सूर्यवंशी ने कुल 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
इस फिल्म ने विदेशों में एक नया रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि 66 देशों में 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और देश में 4000 से अधिक स्क्रिन पर रिलीज किया गया है.
फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ लीड रोल में है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी (Rohit shetty) ने डायरेक्ट किया है.