बीते शनिवार उत्तरी कश्मीर (kashmir) के बारामूला जिले के आरामपोरा सोपोर (Sopore attack) में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला करने वाले तीन आतंकियों पर पुलिस ने 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के इस हमले में पुलिस के दो जवान कांस्टेबल शौकत अहमद और कांस्टेबल वसीम अहमद शहीद हुए थे साथ ही दो आम नागरिक भी मारे गए थे.
पुलिस ने आतंकियों के पोस्टर जगह-जगह लगाए हैं और कहा है कि इनकी जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी. पुलिस ने बताया कि घाटी में करीब 150 आतंकी सक्रिय हैं जिनकी तलाश जारी है.