पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Biopic) ने पुष्टि की है कि उनके जीवन पर एक बायोपिक बनने जा रही है.
सौरव गांगुली ने एक ट्वीट में कहा, 'क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मेरे सिर को ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी. लव फिल्म्स मेरी यात्रा पर एक बायोपिक का निर्माण करेगा और बड़े पर्दे पर मेरे जीवन को लाएगा.'
फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता लव रंजन (Luv Ranjan) करेंगे, जिन्होंने 2020 में 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू की टीटू की स्वीटी' और हाल ही में 'छलांग' जैसी हिट फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 9 साल बड़ी बबीता जी के प्यार में पड़ गए हैं टप्पू
पहले एक इंटरव्यू में, सौरव गांगुली ने कहा था कि एक्टर रणबीर कपूर फिल्म में उनकी भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायोपिक को लगभग ₹200 से ₹250 करोड़ के बजट के साथ बनाया जा रहा है.