एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) शुक्रवार को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. राज का जन्म साल 1965 में आ ही के दिन बेंगलुरु में हुआ था. आपको शायद ही पता होगा लेकिन उनका असली नाम प्रकाश राय है. दरअसल, उन्होंने अपना नाम तमिल डायरेक्टर के. बालाचंदर के आग्रह पर बदल कर प्रकाश राज रखा था. बता दें कि वो कन्नड़, तमिल और तेलुगु जैसी क्षेत्रिय भाषाओं के सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी लोहा मनवा चुके हैं. हिंदी सिनेमा में उन्हें सबसे बेहतरीन खलनायकों में शुमार किया जाता है. उन्होंने 'सिंघम' (Singham) से लेकर 'वॉन्टेड' (Wanted ) जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है.