कोरोना संकट के बीच कई देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका भारत से मिलने वाली कोरोना वैक्सीन की 15 लाख खुराक को छिपा कर रखने की योजना बना रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका सरकार को वैक्सीन के चोरी होने का डर है. साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता पोपो माजा ने कहा कि, एक बार चोरी होने और ब्लैक मार्केट में पहुंचने के बाद वैक्सीन बहुत ही महंगी कमोडिटी हो जाएगी और ये खतरनाक स्थिति होगी. उन्होंने ये भी कहा कि जिन देशों ने वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है, उन्होंने हमें चेतावनी दी है कि वैक्सीन की चोरी होने की बहुत आशंका है. इसलिए हम यह भी खुलासा नहीं कर सकते हैं कि वैक्सीन कहां रखी जाएगी.