सोशल मीडिया (Social media) पर एक्टिव रहने वाले देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अब एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है. इस वीडियो में दिव्यांगों के लिए बने एक खास मोटरबाइक (Special motorbike) को दिखाया गया है, जिसे वो आसानी से चला सकते हैं. इतना ही नहीं इस बाइक से आगे वाला हिस्सा निकाला भी जा सकता है, जिसके बाद ये एक व्हीलचेयर की तरह काम करता है.
महिंद्रा ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि पता नहीं यह वीडियो कितना पुराना है, कहां का है और मोटर बाइक चलाता ये शख्स कौन है. लेकिन ये वास्तव में एक अच्छा और इनोवेटिव विचार है. ये दिव्यांगों के जीवन को गति देने का एक अनोखा तरीका है. इसे सपोर्ट करने की जरूरत है और मुझे इसमें मदद करने में खुशी होगी.