कोरोना वायरस की वजह से एयरलाइन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ और फ्लाइट्स की तादाद कम की गई. लेकिन अब एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने शनिवार को अपनी डोमेस्टिक उड़ानों को बढ़ाने का ऐलान किया. कंपनी ने घरेलू नेटवर्क में अलग अलग रूट्स पर 66 नई उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी के इस फैसले से होली के मौके पर यात्रा करने वाले लोगों को आसानी होगी. कंपनी के मुताबिक वो इस महीने 28 मार्च में इन उड़ानों को शुरू करेगी. स्पाइसजेट का दावा है कि वो पुणे-दरभंगा, पुणे-ग्वालियर, पुणे-जबलपुर, पुणे-वाराणसी, कोलकाता-दरभंगा और नासिक-कोलकाता के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने वाली देश की पहली कंपनी है. स्पाइसजेट के मुताबिक छोटे शहरों से बढ़ती यात्रा की मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने ये फैसला लिया है.