दिल्ली-जगरेब की फ्लाइट पर मौजूद SpiceJet के क्रू को 21 घंटे तक प्लेन के अंदर ही रुकना पड़ गया. दरअसल क्रोएशिया ने अचानक से भारत से आने वाले लोगों के लिए निगोटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी कर दिया. SpiceJet के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट के रवाना होने से पहले उसको कहा गया कि वो बिना निगेटिव रिपोर्ट के आ सकते हैं. लेकिन मंगलवार को जब फ्लाइट क्रोएशिया पहुंची तो उनको कहा गया कि नियम बदल गए हैं. फ्लाइट को तुरंत वापस नहीं लाया जा सकता है, इस कारण वो 21 घंटों तक वहीं बंद रहे. SpiceJet की तरफ से कहा गया कि क्रू को फ्लाइट के अंदर ही बिस्तर, भोजन और पानी मुहैया करवाया गया था.