रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड(RDIF) ने बुधवार को कहा कि स्पूतनिक वी(Sputnik V) वैक्सीन की पहली डोज़ के साथ अगर एस्ट्राजैनेका, सिनोफार्म और मॉडर्ना में से किसी एक वैक्सीन(Corona Vaccine) की दूसरी डोज़ दी जाए तो अच्छे नतीजे आ सकते हैं. अर्जेंटिना में 'वैक्सीन कॉकटेल'(Vaccine Cocktail) का ये प्रयोग किया गया है जिसके केंद्र में दुनिया की पहली रजिस्टर्ड वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' थी.
RDIF के बयान के मुताबिक इस प्रयोग से कोरोनावायरस के खिलाफ लंबे समय के लिए इंसान के शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा हुई. अब स्पूतनिक बना रही कंपनी दुनिया की अलग-अलग वैक्सीन कंपनियों के साथ करार कर ये प्रयोग करना चाहती है और लोगों को भी वैक्सीन के इस 'मिक्स एंड मैच' का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
वहीं भारत में स्पूतनिक वी के अगले खेप के लिए इंतजार लंबा हो गया है. कंपनी ने कहा है कि अगस्त महीने में ये समस्या दूर हो जाएगी क्योंकि वो अपनी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ा रहे हैं. फिलहाल स्पूतनिक दुनियाभर में 14 देशों में अपनी वैक्सीन बना रही है जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट के साथ भी उसका करार है. स्पूतनिक की हाई एफिकेसी रेट के कारण इसकी मांग भी तेजी से बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: Corona Cases: चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 35 शहरों में संक्रमण की पुष्टि