कोरोना वैक्सीन को लेकर श्रीलंका ने बड़ा फैसला किया है. श्रीलंका ने चीन की कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म की सप्लाई पर रोक लगा दी है. उसने 1.4 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए भारत में तैयार हो रही ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. यहां की कैबिनेट के सहायक प्रवक्ता डा. रमेश पथिराना ने बताया कि, चीन की वैक्सीन साइनोफार्म ने अभी तक फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल पूरे नहीं किए हैं. जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि जब हमें चीन के निर्माता से पूर्ण दस्तावेज मिल जाएंगे, तब हम उसके पंजीकरण पर विचार कर सकते हैं.