बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की आज तीसरी पुण्यतिथि है. आज के दिन ही हवा हवाई के नाम से फेमस श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़ कर अलविदा कह गई थीं. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में हुए एक दर्दनाक हादसे में हुआ था. श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर एक तरफ जहां फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं वहीं श्रीदेवी के परिवार ने उनके लिए चेन्नई स्थित घर में उनके पूजा कराई है. बता दें 2018 में श्रीदेवी की मौत के बाद हर साल परिवार चेन्नई के मायलापोर में दिवंगत अभिनेत्री के घर जाकर उनकी स्मृति में पूजा करने जाता है.