Petrol-Diesel Prices: महंगाई की मार से त्रस्त जनता को कुछ राहत देते हुए दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर Excise Duty में 5 रुपए और 10 रुपए की कटौती की थी. इसके बाद कई BJP शासित राज्यों ने भी अपने यहां अतिरिक्त छूट का ऐलान किया. ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में हुए उपचुनावों में मिली हार के मद्देनजर ये कमी हुई है. खासकर चुनावी राज्य यूपी में योगी सरकार ने पेट्रोल पर वैट 7 और डीजल पर 2 रुपये घटा दिया है. जिससे यहां दोनों ईंधन की कीमतों में 12-12 रुपये की कमी हुई है. दूसरी तरफ कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दामों में 19 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है. अब एक नजर डाल लेते हैं देश के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को तेल की कीमतों पर
शहर पेट्रोल डीजल
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01
गुरुग्राम 95.90 87.11
बेंगलुरु 100.58 85.01
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
आपको बता दें कि अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों में चुनाव होने हैं . लिहाजा केन्द्र के बाद कई राज्यों ने तेल की कीमतों में कमी का ऐलान किया है और कुछ राज्य जल्द अधिसूचना जारी करने वाले हैं.
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर 7 रुपए तो डीजल पर 2 रुपए वैट घटाया है.
बिहार सरकार ने पेट्रोल के दाम 3.20 रुपए तो डीजल के 3.90 रुपए प्रति लीटर घटाए
- असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक और गोवा ने 7 रुपए प्रति लीटर की और कटौती की है
- उत्तराखंड में पेट्रोल पर वैट 2 रुपये कम होगा
- हिमाचल प्रदेश जल्द अधिसूचना जारी करेगा