Pakistan Jinnah Statue: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने रविवार को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की मूर्ति (Statue) को बम से उड़ा दिया. यह हमला पाकिस्तान के ग्वादर शहर (Gwadar) में हुआ है, जहां चीन चाइना-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के तहत अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस बम हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट (Baloch militants) ने ली है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ विद्रोहियों ने मूर्ति के नीचे बम लगा दिया था और बाद में उसे उड़ा दिया, बम इतना शक्तिशाली था कि जिन्ना की मूर्ति पूरी तरह से नष्ट हो गई. फिलहाल पाकिस्तानी सुरक्षा बल जिन्ना की मूर्ति को नष्ट करने वालों की तलाश कर रहे हैं. बता दें कि जिन्ना की इस मूर्ति को इस साल के शुरू में मरीन ड्राइव इलाके में लगाया गया था जिसे सुरक्षित इलाका माना जाता है.