FRL-Reliance deal: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस इंडस्ट्री और Amazon ग्रुप के बीच जारी कॉरपोरेट जंग में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. देश के टॉप कोर्ट ने अमेजॉन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील पर फिलहाल रोक लगा दी है.
कोर्ट ने कहा कि सिंगापुर की इमरजेंसी आर्बिट्रेशन का फैसला भारत पर भी लागू होना चाहिए. जिससे अब रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की करीब 24 हजार करोड़ की डील पर रोक लग गई है. इस फैसले के बाद फ्यूचर रिटेल के शेयर 6% और रिलायंस के शेयर करीब 2 फीसदी नीचे चले गए.
गौरतलब है कि सिंगापुर की अदालत ने दोनों कंपनियों के बीच के सौदे पर रोक लगाई थी. लिहाजा, भारत में पहले अमेजॉन ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दी, इसपर कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार किया था. जिसके बाद अमेजॉन ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी.