कोरोना के भयंकर संकट से जूझ रहे भारत को संयुक्त अरब अमीरात ने एक खास मैसेज दिया है और वो भी अनोखे अंदाज में. दुबई में मौजूद विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर भारत के झंडे के साथ स्टे स्ट्रॉन्ग इंडिया"मैसेज लिखा गया है. UAE में भारत के दूतावास ने इसका एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है कि कोरोना के खिलाफ जारी भारत की लड़ाई में मित्र देश UAE ने शुभकामनाएं दी है. UAE में भारतीय राजदूत ने कहा कि, भारत कठिन समय में अपने करीबी मित्र संयुक्त अरब अमीरात के मजबूत समर्थन की सराहना करता है.