गुरुवार को शेयर बाजार (share market) हरे निशान पर बंद हुआ और सेंसेक्स (sensex) 50 हजार के पार चला गया. जहां सेंसेक्स 520 अंक की तेजी के साथ 50,029 के स्तर पर क्लोज हुआ वहीं निफ्टी (nifty) 176 अंक की तेजी के साथ 14,867 के स्तर पर बंद हुआ. BSE में अधिकतर कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को तेजी दिखी. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर में JSW स्टील, हिन्डाल्को और टाटा स्टील शामिल रहे जबकि HUL, नेस्ले और TCS के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.