गुरुवार को लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 535.57 अंक यानी 1.13 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 46,874 के स्तर पर बंद हुआ. 2021 में सेंसेक्स पहली बार 47 हजार के नीचे बंद हुआ. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.95 अंक यानि 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 13,817 पर बंद हुआ. आपको बता दें कि बीते पांच दिनों में सेंसेक्स 3000 से भी ज्यादा अंकों का गोता लगा चुका है. वैसे गुरुवार को वैश्विक बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. बजट से पहले आम तौर से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. अब हर नजर 1 फरवरी पर है, बाजार का रुख भी उसी के बाद तय होगा.