मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) तेजी के साथ खुला. जहां सेंसेक्स (Sensex) 173 अंक की तेजी के साथ 52,479 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 47 अंक की तेजी के साथ 15,734 के स्तर पर खुला. BSE में शुरुआत में 1,287 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई जिसमें से करीब 901 के शेयर तेजी के साथ खुले.
निफ्टी के टॉप गेनर में इनफोसिस, ONGC, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक शामिल रहे वहीं कोटक महिन्द्रा, बजाज ऑटो, ग्रेसिम और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. प्रमुख एशियाई बाजारों में आज के कारोबार में खरीददारी देखने को मिल रही है