हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (SHARE MARKET) की ओपनिंग (OPENING) बढ़त के साथ हुई. जहां सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 48,990 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 14,748 के स्तर पर खुला.
BSE की करीब 998 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले. निफ्टी के टॉप गेनर में UPL, ITC, ONGC और लार्सन एंड ट्रूबो शामिल रहे जबकि सन फार्मा, JSW स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.