सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share market) की ओपनिंग तेजी के साथ हुई. जहां सेंसेक्स (Sensex) 252 अंकों की तेजी के साथ 48,505 पर खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 80 अंकों की तेजी के साथ 14,577 पर खुला.
जहां BSE के 30 सेक्टोरियल इंडेक्स में 24 में बढ़त है तो वही 6 इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. कुल मार्केट की बात करें तो ये करीब 2.75 लाख करोड़ के आसपास है. निफ्टी के टॉप गेनर में ONGC, NTPC और विप्रो शामिल रहे वहीं नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और HDFC के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.