हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर बंद हुआ. मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स (Sensex) 185.93 अंक नीचे गिरकर 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 66.25 अंक की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान लार्जकैप शेयरों में मिला जुला एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही, जबकि 17 लाल निशान पर बंद हुए. ICICI BANK, KOTAK BANK, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, M&M, और SBI टॉप लूजर्स रहे हैं. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, HUL, डॉ रेड्डीज़, NTPC, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे.