Sensex Tops 60,000 For First Time: त्योहार से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक है. बाजार ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 325.71 अंकों की तेजी के साथ 60211.07 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 93.30 अंकों की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार के दौरान BSE पर HCL tech, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, TCS, Tech महिन्द्रा, LT, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, पावर ग्रिड, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, नेस्ले इंडिया, ITC, डाक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो के शेयर में तेजी नजर आ रही है.
वहीं, टाटा स्टील, NTPC, हिन्दुस्तान युनिलीवर, टाइटन, HDFC, SBI, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, M&M, अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.