बजट की बूस्टर डोज के बाद गुलजार हुए शेयर बाजार की गुरुवार को सपाट शुरूआत हुई. दुनियाभर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर इंडियन शेयर मार्केट पर भी दिखा और ये मामूली गिरावट के साथ खुली. गुरुवार सुबह सेंसेक्स अपने 50 हजार के जादुई आंकड़े से नीचे आते दिखा और सुबह साढ़े नौ बजे करीब 140 अंक लुढका. वहीं निफ्टी भी अपने 15,000 अंकों के लक्ष्य से पीछे खिसकता दिखाई पड़ा.