Storm in USA: अमेरिका में तूफान और खराब मौसम की वजह से शुक्रवार देर रात कई राज्यों में बड़ी क्षति पहुंची. केंटकी (Kentucky) में एक मोमबत्ती कारखाने, इलिनोइस में अमेजन का एक सेंटर, आर्कान्सस में एक नर्सिंग होम और कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत (50 died) हो गई. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें: Covid in Korea: दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा, बूस्टर खुराक की तैयारी
तूफान की वजह से अमेरिका के केंटकी (Kentucky ) में इमरजेंसी लगा दी गई है. केंटकी के गवर्नर ने तूफान से तबाही की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान गेव्स काउंटी में हुआ है.