साइकोलॉजी ऑफ एडिक्टिव बिहेवियर जर्नल में छपी एक स्टडी के मुताबिक, तनाव की वजह से पुरुषों की तुलना में महिलाओं में शराब का सेवन करने की संभावना अधिक है.
रिसर्च के लिए, टीम ने 105 पुरुषों और 105 महिलाओं को अपने लैब में आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने एक बार की तरह दिखने जैसा डिज़ाइन किया था. जहां पर बैठने के लिए स्टूल से लेकर बारटेंडर की व्यवस्था और बातचीत का माहौल तैयार किया गया था. लोगों को टीम ने रैंडम तरीके से अलग-अलग ग्रुप में बांटा, जिनमें से कुछ स्ट्रेस फील कर रहे तो कुछ लोग सामान्य महसूस कर रहे थे. सभी प्रतिभागियों को 90 मिनट तक अपनी मर्ज़ी के हिसाब से एल्कोहलिक ड्रिंक पीने की छूट दी गई थी.
यह भी देखें: अधिक तनाव की वजह से आप हो सकते हैं गंजे, हावर्ड की स्टडी में दावा
निष्कर्षों के मताबिक, स्टडी के दौरान स्ट्रेस से जूझ रहे पुरुषों और महिलाओं दोनों ने दूसरे प्रतिभागियों की तुलना में अधिक शराब पी. वहीं बात करें तनाव से पीड़ित पुरुषों कि तो जिन्होंने अपनी शुरुआत एल्कोहलिक ड्रिंक से की उन्होंने नॉन एल्कोहलिक ड्रिंक्स से शुरुआत करने वालों की तुलना में अधिक एल्कोहल का सेवन किया. जबकि स्ट्रेस से पीड़ित महिलाओं ने अधिक शराब का सेवन किया चाहे उन्होंने शुरुआत एल्कोहलिक ड्रिंक्स से की हो या नहीं.
रिसर्चर्स ने अपने बयान में जोड़ा कि हालांकि, एल्कोहल का दुरुपयोग आमतौर पर पुरुषों में अधिक होता है, लेकिन इस मामले में आजकल महिलाएं भी पीछे नहीं हैं जिससे उनमें शराब से जुड़े हेल्थ कॉम्प्लिकेशंस का खतरा अधिक बढ़ सकता है.
और भी देखें: इन योगासनों से आएगी अच्छी नींद, तनाव भी होगा कम