पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने 4 और जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. अब प्रदेश के कुल 8 जिलों, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू हो चुका है. इसके साथ ही सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. सिर्फ टीचर्स को ही स्कूल जाने की अनुमति होगी. दूसरी तफ राज्य के शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि फाइनल परीक्षाओं को ऑफलाइन ही आयोजित कराया जाएगा. इसको लेकर जल्द दिशानिर्देश जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) पहले ही परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है. पंजाब में शनिवार को बीते 24 घंटे में 1414 नए मामले आए हैं 34 मरीजों की मौत हुई है.