देशभर में कोरोना वायरस (Covid 19) ने विकराल रूप अख्तियार कर रखा है. अलग-अलग जगहों से भी कोरोना मरीजों की भयावह तस्वीर सामने आ रही है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ते मामलों के चलते गहलोत सरकार ने 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. हालांकि, इसे जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया है. दरअसल, प्रदेश सरकार विशेष पाबंदियों के जरिए कोरोना की चेन को तोड़ना चाहती है. आइए ग्राफिक्स के जरिए जानते हैं कि किन गतिविधियों पर सख्ती तो किनपर रहेगी छूट...
ये रहेगा बंद--- हेडर
बाजार, मॉल, थियेटर बंद रहेंगे
सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे
ये खुले रहेंगे---- हेडर
आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे
यात्रियों को टिकट दिखाने पर आवागमन की इजाजत
राशन की दुकानें बिना किसी अवकाश खुली रहेंगी
डाक, कोरियर और आईटी सेवाएं चालू रहेंगी
मजदूरों के पलायन रोकने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा
फल-सब्जियों, डेयरी उत्पादों की दुकानें शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी