पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस ने उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. सीएम वी. नारायणसामी सहित अन्य नेता राजनिवास के पास धरने पर बैठे हुए हैं. वे केंद्र सरकार से किरण बेदी को हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने किरण बेदी पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही हैं और रोजाना के कामों में हस्तक्षेप भी कर रही हैं.