पूरे हरियाणा (Haryana) में सोमवार को पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर तेल नहीं मिलेगा. ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (All Haryana Petroleum Dealers Association) ने एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. ये हड़ताल 15 नवंबर सुबह 6 बजे से 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. एसोसिएशन के मुताबिक, इस दौरान, सरकारी वाहनों (Government vehicles), एंबुलेंस (ambulance) और पुलिस वाहनों (police vehicles) को ही तेल दिया जाएगा. आइए जान लेते हैं डीलर्स एसोसिएशन की मांगें:
डीलर्स पर एक्साइज ड्यूटी और VAT कम किया जाए
2017 से नहीं हुआ डीलर कमीशन में इजाफा, बढ़ाया जाए
पिछले 4 सालों का बकाया कमीशन भी दिया जाए
हरियाणा में VAT घटाकर पंजाब के बराबर किया जाए
राहत की बात ये है कि डीलर एसोसिएशन की इस हड़ताल का सीएनजी स्टेशन्स (CNG Station) पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह का अजीबो-गरीब बयान, कहा- गाय के गोबर और गोमूत्र से इकॉनमी हो सकती है मजबूत