शुक्रवार को शेयर बाजार (share Market) बढ़त के साथ खुला. हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) की मजबूत शुरूआत हुई. सेंसेक्स जहां 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला तो निफ्टी करीब 37 अंकों की तेजी पर. फिलहाल सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त लिए 52987 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 46 अंकों की तेजी के साथ 15870 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में BAJAJ AUTO, TITAN, HCL TECH और MARUTI के नाम शामिल हैं. वहीं नेस्ले इंडिया, सनफार्मा और L&T टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में 3 दिनों से शानदार रिकवरी दिख रही है. साथ ही एशियाई बाजारों में तेजी है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था.